जशपुरनगर : अनाज बैंक दिन दुखियों के लिए बना सहारा

अनाज बैंक में 3 क्विंटल चावल, 60 किलो दाल, 80 किलो आलू सहित अन्य सामग्री है जमा

दानदाता आगे बढ़कर कर रहे हैं मदद

जशपुरनगर :कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद निराश्रित, आश्रयहीन लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने के लिए नगरपंचायत पत्थलगांव में अनाज बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जरूरत मंद लोगों को भोजन की दिक्कत न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन सार्थक प्रयास कर रही है। स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवी के सहयोग से घर तक भी जरूरत मंद लोगों के लिए राशन पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन और समाजसेवी ने जरूरत मंद लोगों को भरपेट भोजन कराने का बीड़ा उठाया है आगे बढ़कर प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति भुखा न रहें।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में भी जशपुर जिले के आठों विकासखंडों में, नगरीय निकाय अधिकारियों, जनपद पंचायत के अधिकारियों के सहयोग से भी गांव-कस्बों तक बेघर-बेसहारा लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर भी अन्य राज्य से आए श्रमिकों मजदूरों के लिए राहत शिविर की सुविधा उपलब्ध कराई है और उन्हें चाय-नास्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना दिया जा रहा है ताकि उन्हें अपने घर जैसे माहौल मिल सके।
मुख्यनगरपालिका अधिकारी श्री सी.एम.परिहार ने बताया कि अनाज बैंक में जरूरत मंद लोगों के लिए तीन क्विंटल चावल, 60 किलो दाल, तेल 1 पेटी, नमक एक बोरी, हल्दी 50 पैकेट, आलू 80 किलो सहित अन्य जरूरत की वस्तुएं अनाज बैंक में लोगों के लिए जमा की जा रही है। इस नेक काम में दान दाताओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। जिसकी जिला प्रशासन ने प्रसंशा करते हुए धन्यावद दिया है।