अर्जुनी में महुवा की कच्ची शराब बेचते युवक पकड़ाया।

रूपेश वर्मा@अर्जुनी – लाक डाउन के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में पालीथीन में भरकर महुवा की कच्ची शराब बेचते हुए ग्रामीण थाना प्रभारी अंकिता शर्मा ने एक युवक को पकड़ कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उपरोक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में क्षेत्र में पेट्रोलिंग के समय ग्राम अर्जुनी के पास एक युवक के द्वारा महुवा शराब बेचने की शिकायत ग्रामीण थाना प्रभारी श्रीमती अंकिता शर्मा को मिलने पर उन्होंने तत्काल अपनी टीम को साथ लेकर अर्जुनी में घेरा बन्दी कर तेजराम पिता श्याम लाल को पकड़ा और उसके पास से 14 पालीथीन में रखी कच्ची महुवा शराब लगभग सवा 5 लीटर शराब को जब्त कर उसके खिलाप आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अंकिता शर्मा,एस आई होरीराम रात्रे,उत्तम चतुर्वेदी,यसवंत साहू,रानी राठौर का योगदान रहा।