विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से परशुराम महिला मंडल गुढियारी रायपुर के द्वारा 11000/- रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग प्रदान

रायपुर – – श्रीमति निर्मला शर्मा, सीमा शर्मा, गीता शर्मा, सुमन जोशी, अंजना पारेख, कविता एवं श्रीमति गायत्री के द्वारा विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11000/-रूपये ( ग्यारह हजार रूपये मात्र ) की सहयोग राशि प्रदान की, जो कि निम्नांकित हैं –
परशुराम महिला मंडल गुढियारी 11000/-

 रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से सौंपा। विधायक श्री उपाध्याय ने परशुराम महिला मंडल गुढियारी रायपुर के समस्त सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस संकट की घड़ी इनके द्वारा किया जा रहा सहयोग/कार्य प्रशंसनीय है।