नगर निगम के जोन 3 ने 2 लाख रुपये सहयोग राशि “डोनेशन ऑन व्हील्स” पर की भेंट

रायपुर । लॉकडाउन की इन परिस्थितियों में जरूरतमंदों के सहयोग के लिए बढ़ते हाथों में आज रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जोन क्रमांक-3 के अधिकारियों व कर्मचारियों का हाथ भी शामिल हुआ। कोरोना की रोकथाम के लिए ये अधिकारी व कर्मचारी जिला प्रशासन के निर्देशन व नगर निगम कमिश्नर के नेतृत्व में लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, वहीं अपनी सैलरी से इन अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज “डोनेशन ऑन व्हील्स” पर 2 लाख 1 हजार 5 सौ 16 रुपये की सहयोग राशि रायपुर ज़िला कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन को भेंट की। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य भी साथ थे। नगर निगम जोन 3 के जोन कमिश्नर श्री अरुण साहू, कार्यपालन अभियंता श्री प्रधान, सहायक अभियंता श्री के.के. शर्मा सहित अन्य कर्मचारी ने यह सहयोग राशि एकत्रकर भेंट की है।