खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जरूरतमंदों के लिए रवाना किया छाछ से भरा ट्रक

रायपुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सिविल लाईन स्थित अपने शासकीय आवास से जरूरतमंदों के लिए छाछ से भरे ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस छाछ को रायपुर शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति व पूर्व महापौर श्री प्रमोद दुबे द्वारा नगरवासियों के लिए छाछ उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर श्री प्रमोद दुबे तथा नान के प्रबंध निदेशक श्री निरंजन दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।