के.जी.एन ग्रुप मोवा युद्ध स्तर पर मेहनत कर शहर के अंतिम व्यक्ति तक भोजन की करा रहा व्यवस्था

रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन का निर्देश कि लॉकडाउन की परिस्थितियों में कोई इंसान भूखा ना रहे और ऐसा फूड चैन निर्मित हो कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हर दहलीज तक भोजन पहुंचे, रायपुर के सभी सामाजिक संगठनों के साथ रायपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों ने मिलकर एक ऐसी श्रृंखला स्थापित कर दी कि 25 मार्च से आज तक शहर के ढाई लाख लोगों तक दोनों टाइम का खाना नियमित पहुंचा है। वही
के. जी. एन. ग्रुप मोवा रायपुर की तरफ सभी धर्मो-समुदाय वर्ग मे राशन किट और खाने का पैकेट का निरंतर वितरण किया जाना बड़ा ही सरहनीय कार्य है कोई भूखा ना सोए का लक्छ लिए के. जी. एन. ग्रुप मोवा द्वारा निरंतर खाने के पैकेट का वितरण जारी है