रायपुर, मंत्री अजय चंद्राकर के भूपेश और कांग्रेसी स्वप्नलोक में रहने वाले बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा मतदान के रुझान के बाद औंधे मुंह गिरी चुकी है और 11 दिसंबर को चारों खाने चित हो जाएगी।15 साल के कार्यकाल में डॉ रमन सिंह अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़वासियो को बेहतरी का सपना दिखाकर स्वप्नलोक की तरह बना दिया है जो हकीकत से कोसो दूर है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में सिर्फ सपने में ही खुद को खुशहाल देख है।भाजपा शासनकाल मे सपने में ही युवाओ को रोजगार किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपया और 300 रुपया बोनस, खेतों को पानी ,बेटियां और महिलाओं को सुरक्षा, सस्ती बिजली अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सब सपने में ही मिला है। अब कांग्रेस की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता को सपने में नहीं अब हकीकत में रोजगार मिलेगा किसानों की कर्ज माफी होगी महिलाओं बेटियां सुरक्षित होगी। और भ्रष्टाचार कमीशनखोरी में शामिल लोगों को जेल होगी।