रायपुर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टीवी चैनल पर टिप्पणी करने को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर टीवी एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आर भारत और रिपब्लिकन टीवी के संपादक अर्णव गोस्वामी ने झूठी और वैमनस्यता पूर्ण टिप्पणी की है. अर्णव वहीं जहर उगल रहे हैं जो आरएसएस के कार्यकर्ता सोशल मीडिया में उगलते हैं.
कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले को लेकर के न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन तथा एडिटर्स गिल्ट से भी अनुरोध करती है कि वह इस मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्यवाही करें.
कांग्रेस ने कहा है कि वह यह मानती है कि अर्नब गोस्वामी का यह बयान और दंगा भड़काने की कोशिश एक संज्ञेय अपराध है और इसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा कायम होना चाहिए।