निजी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का हो बीमा : बृजमोहन

वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाजपा केंद्रीय संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन व महासचिव सुश्री सरोज पांडे से इस विषय को केंद्र में रखने का किया आग्रह।

रायपुर : पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने निजी अस्पतालों के चिकित्सकों,नर्सों व स्वास्थ्य कर्मी का भी बीमा कराये जाने का आग्रह केंद्र से किया है। उन्होंने यह आग्रह भाजपा केंद्रीय संगठन के माध्यम से किया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज केंद्रीय भाजपा संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन एवं राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पांडे से चर्चा की। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना संकट के दौरान भी निजी चिकित्सक,नर्स व स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगों की सेवा कर रहे हैं। तरह-तरह की बीमारियों से जूझ रहे अनेक मरीजों के संपर्क में वे रोजाना आते है। ऐसे में कोरोना के तीव्र होने वाले संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उनका भी बीमा कराया जाए ऐसी मांग की गई है।

श्री अग्रवाल के इस आग्रह पर छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन व सुश्री सरोज पांडे ने ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विषय है इस पर केंद्रीय नेतृत्व से निश्चित रूप से चर्चा की जाएगी।