9 वर्षीय बच्ची अन्वेशा देवांगन ने कलेक्टर को अपना गुल्लक सौंप कोरोना संकट की जंग में दी योगदान

मुंगेली :कोरोना संकट में लोगो की मदद करने जिले के शासकीय, अशासकीय संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएँ सहित व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री राहत कोष तथा जिला राहत कोष में दान कर रहे है। इसी क्रम में आज मुंगेली जिला के 9 वर्षीय बालिका अन्वेशा देवांगन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान हेतु अपना गुल्लक कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को सौंपा। जिसमे एक, दो और पांच रुपये के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 3001 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान की।

कलेक्टर डॉ भुरे ने नन्ही अन्वेशा देवांगन के इस योगदान की प्रशंसा करते हुये उन्हें सर्टिफिकेट और सेनेटाइजर देकर सम्मानित कर शाबाशी दी और कहा कि छोटी उम्र में बड़ा काम किया है। अन्वेशा के पिता श्री राजेश देवांगन ने बताया कि अखबार और न्यूज चैनल के माध्यम से इस बच्ची को जब पता चला कि हमारे देश में कोरोना नामक महामारी फैल चुका है और इस मुसीबत में सभी लोग यथा संभव आर्थिक रूप से सरकार की मदद कर रहे हैं, जिसे देख इस बच्ची से भी रहा नहीं गया और इस बच्ची ने अपने पिता राजेश देवांगन और अपने वार्ड पार्षद श्रीनिवास सिंह को मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद करने की बात कही श्री देवांगन ने बताया कि अन्वेशा पिछले 2 साल से गुल्लक में पैसे संचित कर रही थी।