आपसी रंजिश में चली गोली, दो गंभीर

रायपुर,डीडीनगर थाना इलाके के महादेव घाट में आपसी रंजिश के चलते दो युवकों को गोली मारने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज रविवार शाम की है। महादेव घाट शनिमंदिर के पास तुषार और प्रताप नामक दो युवकों पर आरोपी अरुण ने गोली चला दी। गंभीर अवस्था में दोनों को रायपुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी अरुण वारदात के बाद से फरार है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती कृष्णा पटेल सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।