शासकीय कार्यालयों में काम-काज प्रारंभ होने के पहले किया जाएगा सेनेटाइजेशन


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

कार्यालयों में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जल्द से जल्द करने के दिए निर्देश 
कोरोना से बचाव के लिए सभी जिलों को जारी किया गया है 25-25 लाख रूपए

रायपुर, 27 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में काम-काज प्रारंभ करने के पूर्व उन्हें सेनेटाइजेशन करने के निर्देश मुख्य सचिव को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ‘सेनेटाइजेशन ड्राईव‘ चलाकर कार्यालयों की साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, रंग-रोगन, हाथ धोने की व्यवस्था जैसी तैयारियां जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को पूर्व में 25-25 लाख रूपए की राशि भी जारी की गई है।
श्री बघेल ने निर्देश में कहा है कि निकट भविष्य में ‘लॉकडाउन‘ समाप्त होने एवं शासकीय कार्यालयों में काम-काज आरंभ होना संभावित है। शासकीय कार्यालयों में बड़ी संख्या में आमजनों का आना भी स्वाभाविक है। देशव्यापी इस आपदा का प्रभाव लम्बी अवधि तक रहना निश्चित है। इसलिए कार्यालयों में सेनेटाइजेशन आवश्यक है। ताकि कोविड-19 वायरस के प्रसार की गति को नियंत्रित रखा जा सके।