संक्रमण से बचाव, मुदरिया में बांटे मास्क

उमरिया. जनशिक्षण संस्थान उमरिया के द्वारा आज मुदरिया गांव में कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क बांटे गए! इस दौरान ईश्वरदीन राय, नरेश यादव और इसी संस्था की ट्रेनर पिंकी झारिया के मार्गदर्शन में, ट्रेनर विमला पिता महेंद्र महरा साकिन द्वारा अपने स्वेछा से मास्क बनाकर अपने ग्राम के ग्रामवासियों को मास्क वितरण किया ! संस्थान लोगों को कोविड 19 संक्रमण से बचाव के बारे मे जागरुक कर रही है! साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर घर पर ही रहने को कहा गया जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ।