खाद्य मंत्रीअमरजीत भगत ने की धान कस्टम मीलिंग की समीक्षा

रायपुर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज यहां खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से खरीदे गए धान की कस्टम मीलिंग की समीक्षा की। श्री भगत ने प्रदेश के उपार्जन केन्द्रों में शेष बचे धान का शीघ्र कस्टम मीलिंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। 
         बैठक में बताया गया कि प्रदेश में समितियों द्वारा 83 लाख 67 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी गई है। इसमें से 96 प्रतिशत धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से हो चुका है और 3 लाख 44 हजार मीट्रिक टन धान उठाव के लिए शेष है। बताया गया कि कस्टम मिलिंग के लिए मिलरों को 50.69 लाख मीट्रिक टन धान उपलब्ध कराया गया था। इसके विरूद्ध मिलरों द्वारा 28.98 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है। शेष धान का कस्टम मीलिंग प्रगति पर है। बैठक में खाद्य विभाग के सचिव डॉं. कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव श्री अलेक्स पाल मेनन, एम.डी. मार्कफेड श्रीमती शम्मी आबिदी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।