राज्य में रबी फसलों की सिंचाई के लिए जलाशयों से जारी है जलापूर्ति

चालू रबी सीजन में 57,078 हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य पूर्णता की ओर

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य में रबी फसलों की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग के जलाशयों, बांधों एवं बैराजों से जलापूर्ति जारी है। इस रबी सीजन में 57 हजार 78 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए जलापूर्ति का लक्ष्य पूर्णता की ओर है। मई के प्रथम सप्ताह तक रबी फसलों की सिंचाई के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रबी फसलों की सिंचाई का यह लक्ष्य बीते वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक है। गतवर्ष रबी सीजन में 28 हजार हेक्टेयर में जलापूर्ति की गई थी।
जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि राज्य में रबी की सिंचाई की क्षमता में दोगुना की बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण यह है कि बीते एक सालों के दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई की पुरानी योजनाओं का जीर्णोंद्धार एवं उन्नयन कर उनकी सिंचाई क्षमता को पुर्नस्थापित किया गया, जिससे राज्य में रबी की सिंचाई क्षमता 28 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 75 हजार हेक्टेयर हो गई और इसका लाभ भी राज्य के किसानों को मिलने लगा है।
जल संसाधन विभाग के प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष राज्य के 18 जिलों में रबी फसलों के 57 हजार 78 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों की मांग के अनुरूप समय-समय पर विभाग जलाशयों एवं बांधों से पानी छोड़कर सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जा रहा है। बालोद जिले में 9104 हेक्टेयर, दुर्ग में 397 हेक्टेयर, राजनांदगांव में 1651 हेक्टेयर, महासमुंद में 1196 हेक्टेयर, रायपुर में 2050 हेक्टेयर, धमतरी में 11 हजार 166 हेक्टेयर, बिलासपुर में 1191 हेक्टेयर, कोरबा में 83 हेक्टेयर, रायगढ़ में 1322 हेक्टेयर, जांजगीर-चांपा में 11 हजार हेक्टेयर, सरगुजा में 5551 हेक्टेयर,  बलरामपुर-रामानुजगंज में 889 हेक्टेयर, सूरजपुर जिले में 1765 हेक्टेयर, कोरिया जिले में 4983 हेक्टेयर, जशपुर में 1110 हेक्टेयर, बलौदाबाजार-भाटापार में 1600 हेक्टेयर, बस्तर में 600 हेक्टेयर तथा कांकेर जिले में 700 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा रही है।