विधायक विकास उपाध्याय के माध्यम से अक्षर फाउंडेशन सामाजिक संस्था कर रही जरूरतमन्दों की मदद

अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती शशि ठाकुर द्वारा HFS Beauty Advisory Channel के कर्मचारियों के सहयोग से जरूरत मन्दों राशन के पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं

रायपुर पश्चिम विधानसभा के वीर शिवाजी नगर,मोतीलाल नगर कोटा,सुयश हॉस्पिटल के पीछे BSUP कॉलोनी में 160 पैकेट राशन जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया

28 अप्रैल/ रायपुर, रायपुर पश्चिम विधानसभा के कई क्षेत्रों में अनेक सामाजिक संस्था इस लॉक डाउन के बीच जरूरतमन्दों के लिए राशन का वितरण क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के माध्यम से कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती शशि ठाकुर जी के द्वारा HFS Beauty Advisory Channel के कर्मचारियों के सहयोग से जरूरतमन्दों को राशन के पैकेट वितरित किये गए। रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के माध्यम से विधानसभा के वीर शिवाजी नगर,मोतीलाल नगर कोटा और सुयश हॉस्पिटल के पीछे BSUP कॉलोनी में जरूरतमंद गरीब परिवारों को अक्षर फाउंडेशन के माध्यम से 160 राशन के पैकेट बांटे गए। अक्षर फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अक्षर फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए इस विपत्ति के समय में आप लोगों के द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य अन्य लोगों के लिए भी अनुकरणीय हैं।