रायपुर,प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री श्री पी.एल.पुनिया दवारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में एक सीट भी नहीं आने के दावे पर प्रतिकिया व्यक्त करते हुये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि राजनीती में आशावादी होना अच्छी बात है किन्तु शेख चिल्ली बनने पर व्यक्ति मजाक की वस्तु बन जाता है | श्री पुनिया चुनाव परिणाम के पूर्व तक कांग्रेस पार्टी की जीत के दावे निःसंदेह करते रहे किसी अन्य पार्टी को शून्य करार देना उनकी निम्न स्तरीय सोच को दर्शाता है | श्री पुनिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा चुनाव मतगणना के पूर्व बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से वे अपनी बड़ी जीत के दावे किये थे किन्तु चुनाव परिणाम आने पर वे ढाई लाख मतों से हारे है |