फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए कृषि मण्डी में लागू है टोकन सिस्टम

रायपुर, 30 अप्रैल 2020/कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में शासन के आदेशों-निर्देशों के पालन के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों, हाट बाजारों और कृषि उपज मण्डियों में फिजिकल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा कई एहतियाती उपाय किए गए हैं। कृषि उपज मंडियों में किसानों की भीड़ अपने कृषि उत्पाद को बेचने के लिए एक साथ न आए। इसको ध्यान में रखते हुए किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है। राज्य की कुरूद कृषि उपज मंडी में फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए टोकन के माध्यम से क्रय-विक्रय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कुरूद मंडी प्रशासन द्वारा किसानों को उनके व्यक्तिगत अथवा टेलीफोनिक संपर्क के आधार पर टोकन जारी किया जा रहा है। टोकन में कृषि उपज को मंडी मंे विक्रय हेतु दिनांक लाने का समय उल्लेखित रहता है। इस व्यवस्था से किसानों को भी अपनी उपज बेचने में सुविधा होने लगी है।