मंडी प्रांगण में लग रहा सब्जी व फल बाजार

कोरोना संक्रमण से बचने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन

रायपुर, राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से सब्जी एवं फल बाजार को भी उपयुक्त स्थानों पर संचालित किए जाने की पहल शासन-प्रशासन द्वारा की गई है। कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील के मद्देनजर जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा वहां के फल एवं सब्जी बाजार को किसान उपभोक्ता मंडी प्रांगण में संचालित किया जा रहा है। इसकी वजह से स्थानीय फल सब्जी बाजार में भीड़-भाड़ पूरी तरह नियंत्रित हो गई है। मंडी प्रांगण में पर्याप्त स्थान होने की वजह से यहां सब्जी एवं फल के क्रय-विक्रय के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन हो रहा है।