पारले-जी ग्रुप ने “डोनेशन ऑन व्हील्स” पर प्रदान किए 50 हजार बिस्किट पैकेट्स

रायपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देशन पर संचालित “डोनेशन ऑन व्हील्स” पर आज पारले-जी ग्रुप ने 50 हजार बिस्किट के पैकेट प्रदान किए। जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पुराना धमतरी रोड कोल्हर में संचालित शिव स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड पारले-जी बिस्किट के डायरेक्टर शिव कुमार जीवानी और देवेश जीवानी द्वारा इससे पहले भी “डोनेशन ऑन व्हील्स” पर 1लाख बिस्किट के पैकेट प्रदान किए थे। आज फिर इनके द्वारा बिस्किट के पैकेट दान किए गए हैं।