दीन-दुखियों की सेवा में अग्रणी है छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज – बृजमोहन

छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित अग्र रसोई का बृजमोहन ने किया अवलोकन, यहा सेवा देने वालों को दी शुभकामनायें।

रायपुर। लॉक डाउन पर जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा संचालित की जा रही अग्र रसोई का पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अवलोकन किया और समाज के प्रमुखों से भोजन निर्माण,वितरण व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सेवा अग्रवाल समाज के संस्कारों में है। समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन ने हमें दीन दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा करने की सीख दी है। यही वजह है कि अग्रवाल समाज सदैव ही जन सेवा में तत्पर दिखाई पड़ता है।

आज हमारे देश के समक्ष कोरोना संक्रमण के रूप में एक बड़ा संकट सामने आ खड़ा हुआ है। इसके चलते देश लॉक डाउन है। इस बुरे दौर में रोजी-मजदूरी करने वाले गरीब तबके के लोग बेहद कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

ऐसे में सदैव सर्व समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले अग्रवाल समाज की भूमिका अहम हो जाती है। यह खुशी की बात है कि लॉक डाउन के अगले ही दिवस से महाराजा अग्रसेन भवन पुरानी बस्ती में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज कि अग्र रसोई शुरू हो गई और यहां से जरूरतमंदों को भोजन मिलना प्रारंभ हो गया।
बृजमोहन ने कहा कि यह सेवा ही अग्रवाल समाज की असली पूंजी है। यही वजह है कि ईश्वर का आशीर्वाद सदैव समाज पर बना रहता है। समाज के पूर्वजों ने स्कूल, अस्पताल, बावलिया,तालाब आदि बनवाकर जनसेवा की प्रेरणा दी है। आज जब राष्ट्र में संकटकाल आया है तो सर्व समाज की सेवा में आगे आकर अग्रवाल समाज ने अपना योगदान सुनिश्चित किया है।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग 72 हज़ार किलो सब्जियों का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही 54 हज़ार पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस पुण्य सेवा कार्य में समाज के सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक सीके अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शानू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।