मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.जाकिर हुसैन की पुण्यतिथि पर किया नमन

 रायपुर, 2 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद और भारत के तीसरे राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ.जाकिर हुसैन की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने डॉ.जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में बिहार के राज्यपाल, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया। डॉ.हुसैन ने स्वाधीनता आंदोलनों में महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी। वे भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार और शैक्षिक सुधार आंदोलनों में सक्रिय रूप से कार्य किया।