अमृत विकास तोपनो ने संचालक संस्कृति का पदभार ग्रहण किया

रायपुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर ने दो मई को  संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व संचालक श्री अनिल कुमार साहू ने श्री तोपनो का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। राज्य शासन द्वारा श्री तोपनो को संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।