डोनेशन आन व्हील्स’ पर महाराष्ट्र बैंक ने भेंट की मेडिकल सामग्री एसोसिएशन ऑफ यूको बैंक ने किया अन्नदान

रायपुर। जिला कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन से मुलाकात कर महाराष्ट्र बैंक जोनल आॅफिस और एसोसिएशन आॅफ यूको बैंक आॅफिसर्स ने राहत पैकेट और मेडिकल सामग्री ‘डोनेशन आॅन व्हील्स’ पर भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, रायपुर जिला पंचायत सीईओ डाॅ. गौरव कुमार सिंह और एसडीएम श्री संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

यूको बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. देवांगन और महासचिव राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह और रितेश शर्मा ने 50 राहत पैकेट, वहीं महाराष्ट्र बैंक के जोनल मैनेजर दिलीप कुमार राउलो और डिप्टी जनरल मैनेजर प्रशांत राजू ने 2 लाख रुपये की मेडिकल सामग्री भेंट की है। आर.के. देवांगन और दिलीप कुमार राउलो ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन से यह राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।