मजदूरों की मदद के लिए कांग्रेस ने गठित किया हेल्प डेस्क

रायपुर । कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के द्वारा मजदूरों के रेल किराया कांग्रेस द्वारा वहन किये जाने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हेल्प डेस्क का गठन कर सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त कर उनको मजदूरों के नाम जिलेवार एकत्रित पीसीसी कन्ट्रोल रूम को भेजने को कहा ।इस सम्बंध में पीसीसी की कार्रवाही को अवगत कराने तथा मार्गदर्शन लेने पीसीसी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ल मुख्यमंत्री बघेल से मिले ।