लंबित पड़ी विकास योजनाओं को तुरंत प्रारंभ किया जाएगा : महापौर

रायपुर , महापौर प्रमोद दुबे ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिश्नरों की निगम अपर आयुक्त अविनाश भोई, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में बैठक ली। महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों और कार्यपालन अभियंताओं को विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान लगी आदर्श निर्वाचन आचार संहिता के चलते रुके हुए एवं लंबित प्रोजेक्ट व विकास योजनाओं को तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनहितकारी योजनाओं विकास कार्यों में नियमानुसार निविदाएं आमंत्रित कर कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए।
महापौर ने शहर को मच्छरों से राहत दिलवाने गुणवत्ता पूर्ण तरीके से वार्डों में सघन फॉगिंग एवं एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान व्यवस्थित रूप से चलाने का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सफाई व्यवस्था को शहर हित में सुचारु बनाकर व्यवस्थित करते हुए सुधारने इस कार्य से संबंधित कर्मचारियों की सम्पूर्ण जानकारी सुचारू प्रबंधन समीक्षा करके तत्काल देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।