शहीद जवान अश्वनी कुमार यादव के परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख की धनराशि दिए जाने की घोषणा पहले से ही कर रखी है. इसके अतिरिक्त शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किए जाने की भी व्यवस्था है.

यह जानकारी देते हुए आज जहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के जनपद गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप यह सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ज्ञात हो कि अश्वनी कुमार यादव विगत दिनों जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे