रायपुर पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय पहुँचे,कुकुरबेड़ा में चलाया जनजागरूकता अभियान

कुकुरबेड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद विधायक महोदय ने स्वयं पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया,ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव

कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद विधायक महोदय ने क्षेत्र में घर-घर जाकर फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करने की अपील की साथ ही मास्क का भी किया वितरण

विधानसभा के टाटीबंध,हीरापुर रिंग रोड में अपने गंतव्य की ओर जा रहे मजदूरों के लिए सहायता केंद्र खोल कर दी जा रही हैं सेवा

इन सहायता केंद्रों में मजदूरों के लिए भोजन,लस्सी वितरण और चिकित्सकीय सुविधा की रखी गई हैं व्यवस्था

07 मई / रायपुर, रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने आज अपने विधानसभा के कुकुरबेड़ा में जनजागरूकता अभियान चलाया। कुकुरबेड़ा क्षेत्र में 2-3 दिन पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय जी लगातार पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का कार्य करवा रहे हैं। विधायक महोदय स्वयं क्षेत्र के घर-घर पहुंचकर लोगों से फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं और अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की बात कह रहे हैं। विधायक महोदय ने स्वयं खड़े होकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया। साथ ही आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के टाटीबंध,हीरापुर रिंग रोड में अपने गंतव्य की ओर जा रहे मजदूरों के लिए सहायता केंद्र की व्यवस्था भी की गई। इन सहायता केंद्रों में मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था,शीतल पेय(शरबत और लस्सी)की व्यवस्था और चिकित्सकीय सुविधा भी प्रदान की जा रही हैं। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए जो मजदूर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था,शीतल पेयजल की व्यवस्था,अल्पकालीन विश्राम की व्यवस्था साथ ही चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही हैं।