सुप्रीम कोर्ट का फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा : डॉ. रमन

रायपुर,सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस के मुंह पर तमाचा है। इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से और सेना से माफी मांगनी चाहिए। इससे कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि याचिका का खारिज होना मोदी सरकार की बड़ी जीत है। अब भाजपा सभी राज्यों में इस फैसले पर आक्रामक हो गई है। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस के शासन में जो खरीदी हुई उसमें कमीशनखोरी हुई है। रमन ने कहा मुझे देश की जनता पर विश्वास है। लोकसभा के चुनाव में जनता मोदी सरकार को जीताकर इसका प्रमाण फिर से देगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के झूठ का प्रचार खत्म हो गया है। अब तक प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार के मामले नहीं आए। राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए उसका आधार क्या है। उसे पूरे देश को बताना चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि वेे प्रदेश में ही राजनीति करेंगे।