मुंबई में सेना की अफवाह के बीच ठाकरे का जवाब

मुंबई : मुंबई में बेकाबू होते कोरोना वायरस के बीच सेना की मदद लेने की बाद सामने आ रही थी. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा है की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी मुंबई पुलिस सक्षम है. कोरोना के प्रसार को लेकर उन्होंने कहा हालांकि कोरोना वायरस की ‘चेन’ तोड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, “वायरस का प्रसार लगातार जारी है. अब इसको तोड़ने की जरूरत है. हम सबको मिलकर तोड़ना है. अब विदेश से हमारे नागरिक, दूसरे राज्यों के हमारे विद्यार्थी मुंबई-महाराष्ट्र आएंगे. उनके भी टेस्ट करने की जरूरत होगी, लेकिन मुंबई वालोंं के टेस्ट में कोई कमी नहीं आएगी. जो मृत्यु के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसमें कई केस ऐसे हैं जो लास्ट स्टेज पर आए. महाराष्ट्र में अब तक 3400 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं. हमें डरना नहीं है, लड़ना है.”

लॉकडाउन को लेकर ठाकरे ने कहा लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया. ठाकरे ने कहा, ‘‘एक ना एक दिन हमें इस लॉकडाउन से बाहर निकलना ही होगा. हम हमेशा ऐसे नहीं रह सकते. लेकिन इससे जल्दी निकलने के लिए आपको नियमों का पालन करना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और चेहरे पर मास्क लगाना होगा.”