मंत्री शिव डहरिया के निवास पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत।

मंत्री शिव डहरिया के निवास स्थान पर गिरी थी आकाशी बिजली।

डॉ महंत ने कुशलक्षेम जानते हुए स्थल निरीक्षण किया।

डॉ महंत ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सभी चिन्हित स्थानों पर तड़ित चालक लगाने निर्देशित किया ।

रायपुर 09 मई 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया के रायपुर स्थित शासकीय निवास शंकरनगर पहुंचकर कुशलक्षेम जाना और बंगले का अवलोकन भी किया।

ज्ञात हो कि, शुक्रवार को शाम 5 बजे गरज और चमक के साथ तेज आवाज में निवास परिसर के पास लगे पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से ब्लैकआउट हो गया था। कुछ देर में बिजली कम्पनी की टीम बंगले पहुंची और उसने बिजली बाहल कर दी थी। राहत की बात यह थी कि आकाशीय बिजली से कोई बड़ा नुकसान जान-माल की हानि नहीं हुई थी। आकाशीय बिजली से शाट सर्किट होने के कारण कुछ इलेक्ट्रानिक सामान और बिजली के उपकरण जल गए थे।