विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के 530 परिवार को मिला नया राशन कार्ड

विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के 530 परिवार को मिला
लॉकडाउन में सरकार से मिली राशन की सौगात 
बैगा परिवार की महिलाओं ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

रायपुर, 09 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को नया राशन कार्ड बनाकर दिए जाने का सिलसिला सभी जिलों में जारी है। बिना राशन कार्डधारी परिवारों को भी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए ऐसे परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए है। कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य क्षेत्र पण्डरिया ब्लॉक में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के 530 परिवारों की राशन की समस्या अब दूर हो गई। इन सभी परिवारों को प्रदेश सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित नया राशन कार्ड बनाकर दिया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने पंडरिया अनुविभाग के वनांचल क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान बैगा बाहुल्य तेलियापानी में बैगा परिवार की महिला को नया राशन कार्ड प्रदान करते हुए बैगा परिवारों के कार्ड वितरण की शुरूआत की। बैगा परिवारों को प्रदाय किए गए नए राशन कार्ड के जरिए उन्हें प्रत्येक माह 35 किलो चावल और नमक, शक्कर और अन्य सामग्री मिलेगी। बैगा परिवार की महिलाओं ने नया राशन कार्ड पाकर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन कबीरधाम के प्रति आभार जताया है।
  ज्ञातव्य है कि कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ बीते दिनों बैगा बाहुल्य गांव रूखमीदार सहित अन्य गांवो के आकस्मिक दौरे पर पहुंचे थे। कलेक्टर से बैगा परिवारों ने राशन दिए जाने की मांग की थी। तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर बैगा परिवारों को 40 क्विंटल चावल उपलब्ध करा दिया गया था। कलेक्टर ने इस क्षेत्र में निवासरत सभी बैगा परिवारों का सर्वे कर छूटे हुए परिवारों का राशन कार्ड बनाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए थे। छूटे हुए बैगा परिवारों को एक सप्ताह के भीतर नया राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने का सराहनीय कार्य जिला प्रशासन ने किया है।