अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा बिगड़ गई हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें अस्पताल रेफर किया गया है।

गौरतलब हो कि श्री जोगी की तबीयत विगत कई महीनों से रुक रुककर खराब हो रही हैं। कुछ महीने पहले प्रदेश के केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के माताजी के अंत्योष्टि कार्यक्रम में सरगुजा में शामिल हुए थे जहां उनकी तबीयत बिगडऩे से उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

इधर अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने के बाद अमित जोगी ने एक मार्मिक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा की दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।