नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत

नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में आम से भरी एक ट्रक के पलट जाने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे में 11 श्रमिको के घायल होने की खबर भी आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आम से भरी ट्रक में सवार हो कर मजदूर अपने घर जाने के लिए निकले थे की रस्ते में ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे 5 मजदूरों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भारती किया गया है.

हादसा एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी पहुंचे। नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यह सभी मजदूर ट्रक में छिपकर घर जा रहे थे।