औषधि दवा विक्रेता संघ बीरगांव द्वारा स्वास्थ्य, पुलिस एवं सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजर, मास्क का किया वितरण

रायपुर, 10 मई 2020/औषधि दवा विक्रेता संघ बीरगांव द्वारा आज इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे, कोविड-19 के योद्धाओं स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइजर, मास्क, हैंडग्लोब सहित नाश्ता के रूप में खाद्य पदार्थ, एनर्जी ड्रिंक एवं ड्रिंकिंग वाटर वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षक गोवर्धन चंद्राकर जी, अध्यक्ष नंद लाल देवांगन जी, सचिव परमानंद पटेल जी, कोषाध्यक्ष विकास वर्मा जी, उपाध्यक्ष पवन चंद्राकर जी एवं बीपी साहू जी, सहसचिव घनश्याम वर्मा जी, डॉक्टर सेवा देवांगन जी, कार्यकारिणी पदाधिकारी संजय देवांगन जी, धनेश साहू जी, डॉ घनश्याम देवांगन जी, धनेश देवांगन जी, श्री दुलीचंद जी एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी शंकर दयाल पटेल ने दी।