प्रमुख बाजारों के व्यापारी गण मिले जुनेजा से किया दुकानें खुलवाने हेतु धन्यवाद एवं आग्रह

रायपुर।कपड़ा मार्किट व्यापारी संघ के आग्रह पर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा जी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं महापौर से मिल दुकाने खुलवाने की अनुमति मांगी ।
कॅरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का असर छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े दुकानदार व्यसायी प्रभावित है । आज मुख्यमंत्री महापौर एवं कलेक्टर द्वारा पंडरी कपड़ा मार्केट खोलने देने के अनुमति पश्चात् अन्य व्यापारी संघ के लोग जुनेजा जी के निवास पहुँच कर मुख्यमंत्री जी अन्य दुकाने भी खुलवाने हेतु आग्रह करने की बात कही ।

जिनमे प्रमुख रूप से मालवीय रोड ,बंजारी रोड, रवि भवन एवं गोलबाजार की दुकानें है । श्री जुनेजा जी मिलने मालवीय रोड व्यपारी संघ के अध्यक्ष श्री तरल मोदी जी,राजेश वासवानी जी,पंजाब टेलर्स वाले श्री कैम्बो जी, चेंबर आफ कामर्स के महामंत्री श्री लाल चंद गुलवानी जी,बंजारी रोड संघ से श्री हीरा लाल जयसिंघानी जी,अमित आहूजा, जनक वाधवानी विनोद साहू, श्री सतीश जी सहित मोबाईल दुकान व्यवसायी रवि भवन तथा गोलबाजार के अनेको व्यापारी उपस्थित थे ।