लॉकडाउन में घूमने पर नम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई : मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पाण्डेय पर लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने और कानून का उल्लंघन करने पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उनके ऊपर आईपीसी की धारा 188, 269 और 51(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूनम की बीएमडब्लू कार भी जब्त कर ली है.

जानकारी के अनुसार मरीन ड्राइव में अपने बॉयफ्रेंड सैम के साथ लॉकडाउन के दौरान घूमने और कानून  तोड़ने की वजह से पूनम और सैम दोनों पर FIR हुई है. उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. दोनों इसी कार से घूमते नजर आए थे. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही उस कार को जब्त कर लिया है.