प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की देश के सभी राज्यो के मुख्यमंत्री से चर्चा

रायपुर 11 मई 2020/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर चर्चा के लिए देशभर के मुख्यमंत्रियो की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
*इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल, पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, उप सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय सुश्री सौम्या चौरसिया सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं ।