राज्यपाल से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

रायपुर, 11 मई 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में सांसद श्री रामविचार नेताम, सुश्री सरोज पाण्डे, श्री सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं विधायक सर्वश्री अजय चन्द्राकर, बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व सांसद श्री विक्रम उसेंडी उपस्थित थे।