जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की जान बचाने पुलिस ने किया रक्तदान।

भाटापारा के खम्हरिया गांव का रहने वाला है आरक्षक भूपेश यादव,पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने उनके इस कदम को सराहा

अर्जुनी- अपराधियों में भय पैदा करने वाले पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है, जिसे शायद ही आपने देखा होगा। पुलिस ने इंसानियत की एक ऐसा मिसाल पेश की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल खोरसुला बिलाईगढ़ में बचपन से अपने नाना राम नारायण साहू के घर रह रही चंदा साहू उम्र 15 वर्ष को खून की कमी के कारण तबीयत खराब हो जाने पर इलाज के लिए जिला बलौदाबाजार अस्पताल में 5 मई दिन मंगलवार को भर्ती कराया गया था जिसको ए पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यक थी लाक डाउन होने के कारण ब्लड के नहीं मिलने से उसके परिजन काफी परेशान थे। ए पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता होने की जानकारी जैसे ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस में पदस्थ रीडर सहायक भूपेश यादव को लगा तो तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया पुलिस जवान भूपेश यादव ने बताया कि इससे पहले भी 8 बार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया गया है। इस पुलिस के द्वारा पेश की गई मानवता की इस मिसाल की हर कोई तारीफ कर रहा है।