नीरज शर्मा बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री

रायपुर : नीरज शर्मा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
उक्त नियुक्ति माननीय मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छ. ग. कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी जी ने प्रभारी महामंत्री ( संगठन )चंद्रशेखर शुक्ला जी की अनुशंसा पर की ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने कहा कि नीरज शर्मा के छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री बनने पर मुझे बहुत ख़ुशी है. आशा है कि कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों पर चलते हुए नीरज शर्मा पार्टी संगठन को मजबूत बनाएँगे और साथ ही व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे.

नीरज शर्मा जी की नियुक्ति पर महेन्द्र छाबड़ा जी अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग , चंद्रशेखर शुक्ला जी प्रभारी महामंत्री संगठन छ. ग. कांग्रेस कमेटी , सुशील शुक्ला जी प्रवक्ता संचार विभाग , सद्दाम सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष असंगठित जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ , डॉ. कमलनयन पटेल प्रदेश महामंत्री छ. ग. किसान कांग्रेस ने बधाई दी एवं उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की ।