नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों पर ध्यान न दें : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर, 12 मई 2020/प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा है कि राज्य में कहीं नमक की कमी नही है। सभी जगह पर्याप्त मात्रा में नमक की उपलब्धता है। उन्होंने लोगों से कहा है कि नमक के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य सरकार द्वारा नमक सहित खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही इनमें कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है।