राज्यपाल ने भूपेश बघेल को दिया मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने आमंत्रण

रायपुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल ने रविवार को राजभवन आकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने उनका दावा पत्र ग्रहण किया। उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।
इस आशय का पत्र राज्यपाल के सचिव जायसवाल ने भूपेश बघेल को सौंपा। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, रामपुकार सिंह, मोहम्मद अकबर, मनोज मंडावी, कवासी लखमा, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, विकास उपाध्याय, देवेन्द्र यादव और अन्य विधायकगण उपस्थित थे।