पूर्व विधायक श्रीमती चन्द्राकर ने विधायक पेंशन निधि से जमा करायी 35 हजार रूपए की राशि

मुख्यमंत्री सहायता कोष में जारी है आर्थिक सहयोग का सिलसिला

रायपुर, 12 मई 2020/ वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण के लिये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जनता द्वारा जमा करायी गयी राशि का कुल ब्यौरा लोगों के सामने रखा था और इस आपदा की घड़ी में प्रदेशवासियों द्वारा आर्थिक मोर्चे पर दिए गए महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार प्रकट किया था। इसी क्रम में आज पूर्व विधायक दुर्ग (ग्रामीण) श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर ने अपनी विधायक पेंशन निधि से 35 हजार रुपये की सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई। मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए श्रीमती चन्द्राकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इस संकट की घड़ी में जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभाया है, उसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त राज्य बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर श्री आर.एन वर्मा तथा श्री अजय गुप्ता उपस्थित थे।