मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 51 लोगो पर निगम जोन 4 ने कार्यवाही करते हुए 3850 रुपए का ठोका जुर्माना

रायपुर – नगर निगम रायपुर के जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर आज जोन 4 के बाजार क्षेत्र में जिला प्रषासन के दिषा निर्देष अनुसार नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार जोन 4 कमिष्नर श्री चंदन शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाकर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के अनिवार्य नियम के व्यवहारिक परिपालन हेतु 51 लोगो को मास्क पहनने के अनिवार्य नियम को तोडने पर उनसे कुल 3850 रू. का स्थल पर जुर्माना वसूला एवं उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की कडी हिदायत जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु दी एवं दोबारा मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी के स्वास्थ्य हितकारी नियम का पालन व्यवहारिक रूप से न करने की स्थिति में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कडी कार्यवाही प्रषासनिक तौर पर निरंतर अभियान चलाकर करने की चेतावनी लाॅकडाउन के शासकीय नियमों के तहत दी । अभियान जोन स्तर पर निरंतर जनस्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता के लिए जारी रहेगा।