जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले रावतपुरा नाले की हुई सफाई ,

रायपुर – नगर निगम रायपुर द्वारा जारी नाला सफाई अभियान के तहत जोन 6 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के तहत मोरेष्वर राव गदे्र वार्ड के दुर्गा मंदिर के समीप रावतपुरा नाला की 10 सफाई मित्रों का विषेष गैंग जोन स्तर पर भेजकर सघन सफाई करवायी गयी। इस सफाई अभियान में रावतपुरा नाला के भीतर से लगभग 1 टेªक्टर ट्राली कचरा व गंदगी सफाई मित्रों की सहायता से बाहर निकाली गई। जोन 6 कमिष्नर श्री विनय मिश्रा ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा की उपस्थिति में रावतपुरा नाला सफाई के विषेष अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं अगले 24 घंटे के भीतर निकाले गये कचरे व गंदगी को उठवाना सुनिष्चित करने एवं आगे भी रावतपुरा नाला की मैनुअल सफाई विषेष गैंग भेजकर करवाने एवं गंदे पानी के सुगम निकास का प्रबंधन सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये। महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार जारी विषेष नाला सफाई अभियान के कार्य को जोन स्तर पर निर्धारित समय सीमा के पूर्व 20 मई 2020 तक पूर्ण करवाने के निर्देष जोन कमिष्नर श्री मिश्रा ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा को दिये है।