महापौर एजाज ढेबर ने बूढातालाब को जलकुंभी मुक्त करने के महाभियान का पैडल बोट से किया निरीक्षण

जलकुंभी निकालने का कार्य तेज गति से नगर निगम द्वारा निरंतर प्रगति पर

रायपुर – एक बार फिर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने राजधानी के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में लगातार जारी तालाब को जलकुंभी से शत प्रतिषत मुक्त करवाने के महाभियान का वहां पहुंचकर पैडल बोट से प्रत्यक्ष अवलोकन किया। नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री मनोज कंदोई ने पैडल बोट चलाकर महापौर श्री ढेबर को तालाब की सफाई के महाभियान का तालाब के मध्य घूमकर निरीक्षण करवाया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा महापौर श्री ढेबर के निर्देष पर ऐतिहासिक बूढातालाब को समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु जलकुंभी से शत प्रतिषत मुक्त करवाने 4 पोकलेन मषीनों, 35 विषेषज्ञ मछुआरों, निगम स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय, महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन एवं नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग के विषेष गैंग के 85 सफाई मित्रों की सहायता से विगत 3 दिनों से तालाब में जलकुंभी निकालने तेज गति से अभियान निरंतर जारी है। महापौर श्री ढेबर प्रतिदिन बूढातालाब पहुंचकर मैनुअल एवं मैकेनिकल सफाई महाभियान का बूढातालाब में प्रत्यक्ष अवलोकन कर निगम के संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दे रहे है। आज उन्होने पहुंचकर पूर्व पार्षद श्री कंदोई के साथ बूढातालाब का पैडल बोट में सफाई महाभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं आवष्यक निर्देष संबंधित निगम अधिकारियों को दिये। महापौर श्री ढेबर ने एक बार फिर अधिकारियों को 25 मई तक हर हाल में सम्पूर्ण बूढातालाब को शत प्रतिषत रूप से जलकुंभी से मुक्त करवाने का कार्य हर हाल में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये।