मनेन्द्रगढ़ एस डी एम का रवैया गैरजिम्मेदाराना-देवेंद्र तिवारी

घुटरीटोला की घटना अमानवीय व्यवहार का परिणाम

बैकुण्ठपुर-पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने घुटरी टोला चेकपोस्ट पर हुई लापरवाही से बुजुर्ग की मृत्यु पर अफसोस जाहिर करते हुए घटना में हुए असंवेदनशील व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने मनेन्द्रगढ़ एस डी एम के रवैये को अफसोसजनक बताया है, उन्होंने कहा कि पूर्व में कई प्रकरणों में एस डी एम की लापरवाही एवं गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है। खुद की प्रशासनिक जिम्मेदारी से बचकर निकलने की यह आदत आमजन को किस तरह से हानि पहुँचा सकती है, यह घुटरीटोला में हुई दुर्घटना से पता चलता है। जिलाधिकारी तक सही रिपोर्ट न प्रस्तुत करने वाले सभी जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करना चाहिए।
श्री तिवारी ने कहा कि वो स्वयं एवं अन्य स्थानीय जन से इस मामले पर कार्यवाही के लिए उच्च स्तर पर शिकायत का आह्वान करेंगे।