शिशु मृत्यु दर कम करने दस्तक अभियान का शुभारंभ

17 दिसंबर से 31 जनवरी 2019 तक चलेगा अभियान

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) -शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से बिरसिंहपुर पाली में दस्तक अभियान का शुभारंभ बच्चों को विटामिन ए पिलाकर किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक जे पी सिंह बीएमओ डॉ व्ही के जैन नेत्र सहायक चिकित्सक अनिल सिंह बीपीएम जियाउद्दीन खान संतोष प्रजापति यूनिसेफ के दीपक पांडेय बीसीएम पूजा महोबिया सहित अन्य उपस्थित रहे। बताया गया है कि यह अभियान 17 दिसंबर 2018 से आरंभ होकर 31 जनवरी 2019 तक चलेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें कुपोषण मुक्त करना है। बीएमओ डॉ व्ही के जैन ने बताया कि अभियान के तहत सभी बच्चों को शत प्रतिशत स्वास्थ्य लाभ देना है। इस दौरान एनीमिया निमोनिया डायरिया जन्मजात विकलांगता कुपोषण आदि की जांचकर ग्राम में लाभ दिया जाएगा साथ ही कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सीएचसी व जिला चिकित्सालय में भी उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। बीपीएम जियाउद्दीन खान ने बताया कि यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में संपन्न किया जाएगा। अभियान के दौरान बच्चों को 12 प्रकार की सेवाएं दी जाएंगी जिसमे लगभग 12 हजार बच्चों को स्वास्थ्य लाभ देने की पहल की जाएगी। श्री खान ने बताया कि दस्तक अभियान में 103 ग्राम में 36 दल अपनी सहभागिता दर्जकर अभियान को सफल बनाएगा जिसमे एक मोबाइल टीम भी स्थापित रहेगी जो दूरस्थ अंचलो में पहुँचेगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के एएनएम आशा कार्यकर्ता महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है।