पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक लाख रुपए का अंशदान

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री रमेश वर्ल्यानी ने सौजन्य मुलाकात की और मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपये की सहयोग राशि जमा करायी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक श्री रमेश वर्ल्यानी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में सभी प्रदेशवासी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता और सहभागिता के साथ कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ कोविड-19 के संक्रमण को सीमित करने में कामयाब रहा है।